Live Khabar 24x7

कांग्रेस में देवेंद्र यादव की गिरफ्तार से आक्रोश, 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुलाई

August 18, 2024 | by Nitesh Sharma

1

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से काफी आक्रोश है। समर्थकों से लेकर दिग्गज नेताओं ने गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए पुलिस पर दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। वहीं छत्तीसगढ़ के रागा की तरह देवेंद्र यादव ने हाथो में संविधान की किताब और सफेद झंडा दिखाया। दूसरी ओर सीएम विष्णुदेव साय ने मामले पर कहा कि देवेंद्र यादव कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं है।

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 20 अगस्त को बुलाई गई है। सुबह 10:30 बजे नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में ये बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी विधायक और पार्टी के शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि शनिवार की देर शाम भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है।

कांग्रेस इस मुद्दे पर अब आगे की रणनीति तैयार कर सड़क पर उतरने जा रही है, जो विधायक दल की बैठक का एजेंडा तैयार किया गया है। उसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर स्मरण और श्रद्धांजलि के साथ-साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी और प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा को शामिल किया गया है। बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने का सख्त निर्देश दिया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all