Live Khabar 24x7

MLA देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस कर रही प्रदर्शन, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर साधा निशाना, कही ये बात…

August 24, 2024 | by Nitesh Sharma

deepak baij

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में आज कांग्रेस राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है, इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के नमस्ते चौक पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन शुरू हो चूका है। यह प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में हो रहा है, जहाँ कांग्रेस भाजपा पर विपक्षी नेताओं की छवि खराब करने और सरकार पर बदले की कार्रवाई के आरोप लगा रहे है।

Read More : BJP ने MLA देवेंद्र की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन पर कसा तंज, जारी किया कार्टून पोस्टर

प्रदर्शन को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हिम्मत है तो नार्को टेस्ट करा लें। हमारा एक एक कार्यकर्ता नार्को टेस्ट करने को तैयार है। सभी कार्यकर्ता का हम नार्को टेस्ट कराने को तैयार है। नार्को टेस्ट से बड़ा कोई टेस्ट हो तो वो भी हम कराने को तैयार हैं।”

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बलौदा बाजार मामले में सीबीआई जांच की हम मांग करते हैं। इस घटना पर आप जितना पर्दा डाल लो, एक दिन सच्चाई सामने आएगी। कांग्रेस पार्टी अब सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ते रहेगी। इस सरकार का जबतक पर्दाफाश नहीं करते, चुप नही बैठेंगे।

RELATED POSTS

View all

view all