Live Khabar 24x7

कांग्रेस नेता अरुण सिसोदिया ने आलाकमान को लिखा पत्र, खुद पर लगे आरोपों को बताया निराधार, लिखा- पूर्व CM बघेल के खिलाफ हो कार्रवाई

March 29, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। कांग्रेसी नेता और पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने आलाकमान को पत्र लिखा हैं। मीडिया में गलत बयानबाजी और बड़े नेताओं की छवि धूमिल करने के आरोपों में पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नेता अरुण सिसोदिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया था। इसके जवाब में उन्होंने पत्र लिखा हैं।

Read More : CG Political : जगदीश कौशिक को मनाने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव, जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन

वही इस नोटिस के जवाब में अरुण सिसोदिया ने कांग्रेस के आलाकमान को दो पन्नों का पत्र लिखा हैं। इस पत्र में एक तरफ जहां उन्होंने खुद के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताया हैं तो दूसरी तरफ स्लीपर सेल वाले बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल क खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। उन्होंने एक बार फिर से इस पत्र में कांग्रेस नेताओं पर लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए समिति का गठन कर मामले की जांच की मांग की हैं।

अरुण सिसोदिया ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए साफ किया हैं कि उन्होंने जो आरोप पार्टी नेताओं पर लगाए हैं वह सार्वजनिक नहीं किया गया था। उन्होंने इसकी जानकारी मीडिया में भी नहीं दी थी। सिसोदिया ने भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और टेसू सोशल मीडिया कंपनी पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं और पूछा हैं कि 5.89 लाख का कार्य महज 10 लाख के एसेट वाले कंपनी को क्यों दिया गया? उन्होंने कहा कि जाँच के लिए पिछले पांच सालो के लेनदेन का स्टेटमेंट निकाला जाना चाहिए।

RELATED POSTS

View all

view all