Live Khabar 24x7

कांग्रेस नेता राम कुमार शुक्ला ने वापस मांगी लाइसेंसी रिवाल्वर, कलेक्टर को लिखा पत्र, बोले- भूपेश बघेल के खिलाफ बोलने मुझ पर हो सकता है हमला

March 30, 2024 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने हमले के डर से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर वापस मांगी है। इस जानकारी देने के लिए उन्होंने कलेक्टर को चिट्ठी भी लिखी है। लाइसेंसी रिवॉल्वर वापस मांगते हुए उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मैंने कुछ बातें कही हैं। भूपेश बघेल के खिलाफ बोलने की वजह से मुझ पर हमला हो सकता है। मेरा लाइसेंसी रिवाल्वर आत्मरक्षा मुझे वापस दे दिया जाए। लोकसभा चुनाव के कारण मेरा रिवाल्वर थाने में जमा किया गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस ओर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला के हमले की आशंका को लेकर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को आतंकी संगठन बता दिया है। क्योंकि भूपेश बघेल ने कांग्रेस में स्लीपर सेल की बात स्वीकार की है। इसका मतलब है कि, कांग्रेस एक आतंकी संगठन है। उस आतंकी संगठन से किसी को भी खतरा हो सकता है। रामकुमार शुक्ला का बात गलत नहीं है। कोई भी स्लीपर सेल वाला उनकी हत्या कर सकता है। प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए।

शुक्ला ने लगाया था ये गंभीर आरोप

भूपेश बघेल के कारण सभी सीटें प्रभावित हो रही हैं। भूपेश बघेल पर महादेव ऐप से पैसे लेने के आरोप लगे हैं। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि भूपेश बघेल के कारण कई अधिकारी और कांग्रेस नेता जेल में है। बता दें कि इससे पहले भरे मंच पर भूपेश बघेल की इज्जत उतारने वाले सुरेंद्र दाऊ ने भी राजनांदगांव सीट से उनकी टिकट काटने की मांग की थी।

RELATED POSTS

View all

view all