Live Khabar 24x7

कांग्रेस नेता शशि थरूर का असिस्टेंट दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार, सोने की तस्करी का लगा आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला…

May 30, 2024 | by Nitesh Sharma

shashi Tharur

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर के असिस्टेंट शिवकुमार को कस्टम विभाग ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, कस्टम अधिकारियों ने शिवकुमार को उस वक्त पकड़ा जब वह विदेश से लाए गए सोने का हैंड ओवर ले रहा था। अधिकारियों ने बताया कि शिवकुमार अपने किसी आदमी से सोने की खेप की ले ही रहा था, इसी दौरान कस्टम ऑफिसर ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

Read More : Political News : पूर्व सीएम बघेल ने PM मोदी पर साधा निशाना, बोले- जनता मौजूदा सरकार से हो चुकी है परेशान

जानकारी के मुताबिक, शशि थरूर के असिस्टेंट के पास से जो सोना बरामद किया गया है उसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए के करीब है। जो दुबई से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था। कस्टम विभाग के अफसरों की मानें तो खास तौर पर दुबई से आने वाले यात्री सोने की तस्करी में ज्यादा संलिप्त पाए जा रहे हैं।

इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X हैंडल पर लिखा है कि “मैं अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर हैरान रह गया, जो हवाई अड्डे की सुविधा सहायता के मामले में मुझे अंशकालिक सेवा प्रदान कर रहा है. वह 72 साल के रिटायर व्यक्ति हैं, जो लगातार डायलिसिस से गुजर रहे हैं और उन्हें आंशिक रूप(पार्ट टाइम) रखा गया है. अनुकंपा के आधार पर समय के आधार पर. मामले की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों में मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं. कानून को अपना काम करना चाहिए.”.

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all