Live Khabar 24x7

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए नक्सलियों को बताया शहीद, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया पलटवार

April 17, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले फिर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के बयान ने खलबली मचा दी है। दरअसल में कांकेर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को कांग्रेस नेता ने शहीद बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहीदों के प्रति संवेदनाएं दी है। अब उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सुप्रिया श्रीनेत के इस बयान पर तीखी आपत्ति जतायी है।

इधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा मारे गए नक्सलियों को शहीद बताए जाने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का ये निकृष्ट बयान…लोकतंत्र पर प्रहार है। सुरक्षा बलों के मनोबल पर प्रहार है।सुरक्षा बलों के पराक्रम पर प्रहार है।छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता पर प्रहार है। नक्सलियों को शहीद मानने वाली कांग्रेस ने 5 साल बस्तर में इसी मानसिकता से कार्य किया है, शर्मनाक है।

Read More : Loksabha Election : भारत निर्वाचन आयोग ने बस्तर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान का समय किया निर्धारित, मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा इन 12 दस्तावेजों को दिखाकर डाल सकेंगे वोट

भूपेश बघेल ने एनकाउंटर को बताया था फर्जी

इससे पहले भूपेश बघेल ने भी कल कांकेर में हुए नक्सली इनकाउंटर पर सवाल खड़े किये थे। उन्होंने इसे फर्जी करार दिया था। हालांकि आज फिर उन्होंने अपने बयान पर यू टर्न ले लिया। इससे पहले पूर्व सीएम बघेल ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था।उन्होंने कहा था कि भाजपा शासनकाल में नक्सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है। अभी चार महीनों में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है। पुलिस द्वारा बस्तर में भोले भाले आदिवासियों को डराया जाता है। उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले में पुलिस द्वारा आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है और गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है।

 

RELATED POSTS

View all

view all