कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ हर जिले में प्रदर्शन करने का लिया गया फैसला, राज्यपाल से भी करेंगे मुलाकात

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में फैसला लिया गया है कि विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर हर जिले में प्रदर्शन होगा। जिले में गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने का निर्णय भी लिया गया है।

Read More : कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, कई वरिष्ठ नेता भी हुए शामिल

प्रेस कांग्रेस में पुलिस प्रशासन की दुर्भावना को उजागर करने की बात कही गयी है। साथ ही हर जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ 24 तारीख को प्रदर्शन करने का निर्णय भी लिया गया है। विधायक दल की बैठक में 2 स्तर पर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया है। प्रदर्शन और कानूनी स्तर पर लड़ाई लड़ने की तैयारी कांग्रेस ने की है।

राज्यपाल से मुलाकात करने का भी निर्णय लिया गया है। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने जानकारी दी है कि कांग्रेस के नेताओं को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। जिस तरह से गिरफ्तारियां हो रही है, उससे साफ है कि कांग्रेस के विधायकों को टारगेट किया जा रहा है। पार्टी इसका विरोध करेगी। आज की बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी फैसला लिया गया है।


Spread the love