नई दिल्ली। Congress Meeting : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के साथ (Chhattisgarh Congress Delhi meeting) AICC के अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे (MallikaArjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ बैठक खत्म हो गई है। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के साथ ही राज्य के मंत्री, वरिष्ठ विधायक और संगठन के नेता शामिल थे। इस बैठक को संगठन के भीतर बेहतर तरीके से काम करने को लेकर की गई।
Read More : CG Congress : रायपुर में आज कांग्रेस का संभागीय सम्मलेन, CM बघेल, प्रदेश प्रभारी शैलजा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल
Congress Meeting : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सत्ता हांसिल करने के लिए 15 सालों का इंतजार करना पड़ा है। ऐसे में वह विपक्ष को कोई मौक़ा नहीं देना चाहती है। बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikaarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और केसी वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ सरकार और कांग्रेस संगठन के नेताओं ने एक संकल्प लिया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में सभी मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
Congress Meeting : इस संकल्प से यह साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सीनियर्स लीडर्स में मतभेद है। जिससे पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में यह बैठक संगठन नेताओं और मंत्रियों को हिदायत है कि एक जुट होकर पार्टी के लिए काम करें।
छत्तीसगढ़ में सीएम खुर्सी के लिए जय-वीरू में विवाद, नियुक्ति को लेकर शैलजा और PCC चीफ मरकाम में विवाद, बृहस्पति सिंह और टीएस सिंह देव के बीच हमले का आरोप। दिल्ली कांग्रेस ने बैठक में शामिल छत्तीसगढ़ कांग्रेस को आगामी चुनाव में गुटबाजी और निजी स्वार्थ छोड़कर एक पार्टी के लिए काम करें।
Congress Meeting : राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी समझाईश दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल के बाद कांग्रेस की सरकार बनी है। ऐसे में आम जनता और पार्टी के नेताओं की ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं की भी उम्मीदें बढ़ जाती है।
सभी को संतुष्ट कर पाना संभव नहीं है, लेकिन सरकार में बैठे लोगों को बड़ा दिल रखना चाहिए। सूत्रों के अनुसार संगठन में नियुक्ति को लेकर विवाद पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी नेताओं को समझाईश दी है।