रायपुर। Congress Meeting Update : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा आज सीएम भूपेश बघेल समेत कई मंत्रियों की CM हाउस में हाई लेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में कई महत्पूर्ण मुद्दों पर चर्चाएं हुई हैं। मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बैठक पूर्ण रूप से चुनावी तैयारियों पर केंद्रित थी। बैठक पहले से ही तय थी। कुमारी सैलजा ने चुनावी रणनीति को लेकर निर्देश दिए हैं। आगामी दिनों में संभाग स्तरीय अभियान शुरू होंगे। जिनमें सभी पांचों संभाग में कांग्रेस नई रणनीति के साथ लोगों के बीच जाएगी।
ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर कहीं ये बात
मीडिया के ढाई-ढाई साल के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बैठक में सिर्फ आगामी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। ढाई-ढाई साल को लेकर कोई बात नहीं हुई हैं। यह मुद्दा अब पूरी तरह खत्म हो गया हैं।
सीएम बघेल ने TS सिंहदेव को दिया आम
मंत्री TS सिंहदेव बताया कि बैठक में सभी मंत्री साथ बैठे थे। मेरा उपवास था, मैंने वहां कुछ नहीं खाया। मगर भूपेश बघेल जी के यहां से मुझे आम मिले, आम को गाड़ियों में रखवाया गया। अब मैं बंगले में जाकर खाऊंगा। कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर पूछे गए सवालों पर बोले कि सिंहदेव ने कहा कि 75 प्लस सीटें कांग्रेस को मिली है, काम अच्छा हुआ है, तो बदलाव क्यों करना चाहिए। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस संगठन या मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा से इनकार किया है।