कांग्रेस को एक बार फिर लगा तगड़ा झटका, पूर्व CM के करीबी ने थामा BJP का दामन
March 18, 2024 | by livekhabar24x7.com
भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया हैं। इसी बीच आज कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा हैं। दरअसल मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर समेत 64 नेता भाजपा में शामिल हो गए। बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
Read More : पोस्टर जारी कर BJP ने धर्मातरण को लेकर PCC चीफ पर साधा निशाना
सैयद जाफर ने ट्वीट कर पहले इस बात का संकेत दिया था। सैयद जाफर ने कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ‘परानी यादें।” उनके इस ट्वीट के बाद कयास लगाया जा रहा था कि, सैयद जाफर भाजपा में शामिल होंगे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश कार्यालय में सैयाद जाफर समेत कई अन्य दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
RELATED POSTS
View all