मंच पर भाषण देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की बिगड़ी तबियत, फिर कहा- जब तक मोदी को हटाएंगे नहीं, तब तक मैं जिंदा रहूंगा
September 29, 2024 | by Nitesh Sharma

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मालीकार्जुन खड़गे आज जनसभा में संबोधन के दौरान बेहोश हो गए। जिसके बाद मेडिकल टीम को मंच पर आ गई। दरअसल जिस वक्त खड़गे की आवाज भाषण के दौरान धीमी हो गई। अपनी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने कहा कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं हटा देंगे तब तक मैं जिंदा रहूंगा और आपकी बात सुनूंगा। खड़गे ने कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं तब तक जीवित रहूंगा, जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते। कांग्रेस की गारंटी युवाओं, महिलाओं के साथ है।
बता दें कि इस सभा के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को एक और रैली करनी थी। फिलहाल खड़गे को कठुआ के GMC अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने खड़गे को ECG की सलाह दी है। कुछ ही देर में ECG होने के बाद रिपोर्ट आएगी।
गौरतलब है कि कठुआ में हुई मुठभेड़ में शहीद बशीर को श्रद्धांजलि देने के लिए जब सब खड़े हुए तो मल्लिकार्जुन खड़गे बेहोश हो गए। मंच पर खड़े कुछ नेताओं को पता भी नहीं चला कि खड़गे की तबियत खराब हो गई है और वो शहीद बशीर को श्रद्धांजलि देने के लिए ॐ शांति बोलते गए। माइक पर डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया तब जनता और मंच पर बाकी लोगों को पता चला कि खड़गे की तबीयत खराब हो गई है।
वीडियो:-
जब तक मोदी को नहीं हटाएँगे …तब तक मैं ज़िंदा रहूँगा,
आपकी बात सुनूँगा… आपके के लिए लड़ूँगा !! pic.twitter.com/M58zGxVNuX
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 29, 2024
लाईव: विशाल जनसभा
📍जसरोटा, जम्मू और कश्मीर
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 29, 2024
RELATED POSTS
View all