कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर जमकर बोला हमला, कहा – पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं

Spread the love

 

जांजगीर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज जांजगीर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया के पक्ष में प्रचार किया। वहीं कांगेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। खड़गे ने कहा कि यह चुनाव देश को एकता के साथ रखने का चुनाव है। यह चुनाव हमारे संविधान को बचाने और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। खड़गे ने आरोप लगाते हुए कह दिया कि पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं, वो झूठ पर झूठ बोलते हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। 7 सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। छत्तीसगढ़ की इन 7 सीटों पर लगातार बीजेपी और कांग्रेस के केंद्रीय नेता और स्टार प्रचारकों की चुनावी रैलिया हो रही है। इसी कड़ी में आज जांजगीर लोकसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव प्रचार करने पहुंचे। जांजगीर से कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे खड़गे ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के न्याय पत्र और गारंटी की जानकारी देते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

उन्होने कहा कि केंद्र में मौजूदा सरकार गरीबों का कभी भी पक्ष नहीं लेते, केवल बात करते हैं। बीजेपी वाले गरीबों की बात नहीं करते हैं। लेकिन अडानी-अंबानी की आमदनी बढ़ाते हैं। सुबह से शाम तक हमें और कांग्रेस को गालियां देते हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गाली देते हैं। बीजेपी के 400 पार के नारा पर पलटवार करते हुए खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी और उनके चेले बार-बार 400 पार का नारा दे रहे हैं, लेकिन यह नारा गरीबों की भलाई, पिछड़े, आदिवासियों और दलितों के लिए नहीं बल्कि सभी वर्गों का अधिकारों को खत्म करने के लिए 400 पार की बातें कर रहे हैं। हर जगह कह रहे हैं कि हमें बहुमत मिला तो हम संविधान बदलकर दिखाएंगे।

 


Spread the love