Live Khabar 24x7

महिलाओं पर हो रहे यौन अत्याचार के विरोध में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध…

September 3, 2024 | by Nitesh Sharma

congress

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में लगातार वृद्धि के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेशभर में एक दिवसीय मौन धरना प्रदर्शन कर रही है। इस कड़ी में रायपुर के नेहरू चौक में कांग्रेस के दिग्गज नेता रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौन धरने में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, प्रमोद दुबे समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद हैं।

Read More : CG Political : कांग्रेस ने 3 पार्षदों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए किया निष्कासित, जानें क्या है मामला?

इस प्रदर्शन का उद्देश्य समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रशासन को कड़े कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन को अधिक सख्ती से कदम उठाने चाहिए।

धरने में शामिल नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी और त्वरित कार्रवाई की मांग की, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और अपराधियों में कानून का भय पैदा हो सके पुलिस प्रशासन से मांग की कि वे महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करें।

RELATED POSTS

View all

view all