कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव ने की प्रेस वार्ता, भाजपा पर बोला हमला, कहा – BJP 400 पार नहीं 150 से भी निचे जाएगी
April 25, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। AICC सचिव व प्रदेश सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव आज रायपुर के राजीव भवन में सुबह 11 बजे महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। भाजपा के 400 पार वाले नारे को लेकर भी बड़ी बात कही है। डॉ. चंदन यादव ने कहा कि देश को बचाने का चुनाव है। जिस तरह से बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था उसका उद्देश्य जानता के सामने आ गया है। लेकिन वे 150 से भी नीचे जाएँगे।
आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार ने मिल कर छत्तीसगढ़ में सामाजिक न्याय को हत्या की है। जो बिल राज्यपाल को दिया गया है वह अब तक पारित नहीं हुआ। क्या यह सामाजिक न्याय की हत्या है कि नहीं है ? विधानसभा में पारित बिल को अभी तक साइन नहीं किया गया।
RELATED POSTS
View all