Live Khabar 24x7

विधानसभा घेराव के लिए पायलट की रायपुर में लैंडिग, बढ़ते अपराध के लिए साय सरकार को घेरा

July 24, 2024 | by Nitesh Sharma

sachin pilot

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंच गए हैं। सचिन पायलट विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। एयरपोर्ट पर मिडिया कर्मियों से उन्होंने कहा कि, समूचे प्रदेश से कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे, चुनाव के समय किए वादे पूरा नहीं करना अलग बात है, और अपराध बढ़ना अलग बात है, रोज घटनाएं घट रही हैं, अपराध बढ़ रहा है। इस प्रकार की घटनाएं जो पहले प्रदेश में नहीं होती थी वह हो रही है, सरकार का ध्यान शासन करने में नहीं है बल्कि विपक्ष को टारगेट करने का है।

Read More : Sachin Pilot : कल सचिन पायलट आएंगे रायपुर, विधानसभा घेराव में होंगे शामिल

केंद्र के बजट को लेकर उन्होंने कहा कि, हमारा बिहार और आंध्र प्रदेश के लोगों से कोई विरोध नहीं है, दो राज्यों को सब कुछ देकर अन्य राज्यों के साथ धोखा हुआ है छत्तीसगढ़ में 11 सीट हैं भाजपा को बहुमत मिला लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य को इस बजट में क्या मिला ढूंढे नहीं मिलता।

प्रदर्शन के लिए मंच बनाने से रोकने को लेकर कहा की लोकतंत्र में धरना करना प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है दायित्व है एक कंस्ट्रक्टिव विपक्ष होने के नाते तो हमें आने से रोका जा रहा है, फर्जी मुकदमे किए जाते हैं चाहे युवा कांग्रेस हो या कांग्रेस हो सभी को टारगेट किया जाता है।

RELATED POSTS

View all

view all