कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन, ईडी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे, पूर्व सीएम भूपेश और पीसीसी चीफ बैज भी मौजूद
August 22, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। राजधानी रायपुर में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर ईडी दफ्तर का कांग्रेस गुरुवार को घेराव कर रहे है। पचपेड़ी नाका के पास पुजारी काम्प्लेक्स में मौजूद ED दफ्तर के बाहर सुबह से कांग्रेसियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। जहां धरनास्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौके पर मौजूद है।
उल्लेखनीय है कि, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी प्रमुख माधवी बुच पर यह आरोप लगा है कि, उन्होंने व्यक्तिगत हित के लिए हिंडनबर्ग रिपोर्ट के प्रकाशित होने के 18 महीने बाद भी एक समूह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसी के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायकों समेत सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।
माधवी ने आरोपों से किया इनकार
माधवी बुच ने कहा कि, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। ये आरोप चरित्र हनन का प्रयास भर है। SEBI चेयरपर्सन ने सभी फाइनेंशियल रिकॉर्ड डिक्लेयर करने की इच्छा जताई। उन्होंने अपने पति धवल बुच के साथ एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि, “हमारा जीवन और फाइनेंस एक खुली किताब है।“
दरअसल, व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों के आधार पर हिंडनबर्ग ने दावा किया था कि, बुच और उनके पति की मॉरीशस की ऑफशोर कंपनी ‘ग्लोबल डायनामिक अपॉर्च्युनिटी फंड’ में हिस्सेदारी है। गौरतलब है कि, हिंडनबर्ग रिसर्च पिछले साल अडाणी ग्रुप पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाकर चर्चा में आई थी।
RELATED POSTS
View all