कवर्धा में कांग्रेस का हल्ला बोल : उपमुख्यमंत्री कार्यलय घेराव की कोशिश, पूर्व सीएम बघेल और दीपक बैज हुए शामिल
October 21, 2024 | by Nitesh Sharma

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आज कानून व्यवस्था और लोहरीडीह कांड के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया है। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। कांग्रेसियों ने उपमुख़्यमंत्री कार्यलय के घेराव करने की कोशिश की। पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहला बैरिकेड तोड़कर आगे पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई।
इस विरोध प्रदर्शन में मृतक शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू के परिवार के लोग भी शामिल हुए। बता दें घेराव के पहले सभा हुई और उसके बाद कार्यकर्ता बड़े नेताओं की अगुवानी में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय घेराव करने निकल पड़े। पुलिस द्वारा जगह- जगह पर बैरिकेड लगाए गए हैं और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
RELATED POSTS
View all