दुर्ग : Conjunctivitis Cases In CG : छत्तीसगढ़ में बदलता मौसम अब लोगों की परेशानी बन चुका हैं। दुर्ग जिले से आई फ्लू की समस्या बढ़ती जा रही है। जिले के अस्पताल में मरीज कंजक्टिवाइटिस की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। इन बिमारी का प्रभाव प्रमुख रूप से बच्चों में ज्यादा देखा जा रहा हैं। वहीं बिलासपुर से दो दिन के भीतर 500 मरीज सामने आए हैं।
जिसको देखते हुए दुर्ग स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाकर आई चेक अप कर रहे हैं। खुर्सीपार क्षेत्र के शिवाजी नगर में जब शिविर लगाया गया था। जिसमें कंजक्टिवाइटिस की समस्या लेकर करीब 70 से अधिक मरीज पहुंचे। इसमें बच्चों से लेकर, गर्भवती महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल थे। सिविल डिस्पेंसरी खुर्सीपार की प्रभारी डॉ. सोनिका चौरसिया ने बताया कि इस अधिकतर मरीज आखों में अधिक लालिमा और दर्द की समस्या को लेकर पहुंचे थे।
रोजाना आ रहे 10-12 मरीज
अंधत्व निवारण कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. संगीता भाटिया ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल में हर दिन कंजक्टिवाइटिस के 10-12 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा संख्या स्कूली छात्रों की हैं। हालांकि राहत की बात है यह कि यह बीमारी हल्की एंटीबायोटिक देने से ही कंट्रोल हो जा रही है।
Read More : CM कार्यालय पर हमला, भाजपा नेताओं समेत 18 गिरफ्तार, कई लोगों की तलाश जारी
अलर्ट मोड पर स्कूल प्रबंधन
Conjunctivitis Cases In CG : बिलासपुर जिले से दो दिनों में 500 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में अलर्ट भी जारी कर दिया हैं। शहरी क्षेत्रों में हर दिन 40-50 मामलें देखने को मिल रहे हैं। वहीं एमएचओ डॉ राजेश शुक्ला ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करने के साथ ही मरीजों में आई ड्रॉप का वितरण करने के लिए कहा है।
वहीं इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया जा रहा है। दूसरी ओर प्रायवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूली छात्रों में संक्रमण ना फैले इसके लिए पीड़ित बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की चेतवानी दी हैं।
कैसे होता है कंजक्टिवाइटिस
Conjunctivitis Cases In CG : दरअसल, कंजक्टिवाइटिस एक प्रकार की आंख में होने वाली बिमारी है। जिसकी संक्रमित होने की शक्ति काफी तेजी हैं। कुछ दूसरे वायरसेस की तरह यह भी आसानी से भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में फैल जाता हैं। ऐसे में कंजक्टिवाइटिस से प्रभावित होने पर लोगों को सतर्कता जरूर बरतनी चाहिए।
कंजक्टिवाइटिस का संक्रमण होने पर आंखों में जलन, खुजली, कीचड़ आना जैसे लक्ष्ण दिखाई देता हैं। जब भी ऐसे लक्षण सामने आते है तो समय रहते इलाज के लिए चिकित्सकों की मदद लेनी चाहिए।