कांस्टेबल ने जहर खाकर की आत्महत्या, शहीद पिता की जगह मिली थी अनुकंपा नियुक्ति

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक पुलिस कांस्टेबल ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल अभिषेक राय अपने शहीद पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति में दुर्ग पुलिस में पदस्थ था। जिसने आज सुबह जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह फिलहाल लाइन में पदस्थ था। कांस्टेबल के आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। वही कांस्टेबल के आत्महत्या से उसका परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आत्महत्या मामले में सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मृत कांस्टेबल का हाल ही में ट्रांसफर भिलाई तीन थाने में किया गया था पर उसे लाइन से रिलीव नहीं किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग कातुलबोर्ड निवासी कांस्टेबल अभिषेक राय, उम्र 28 साल ने शनिवार रात अपने घर में ही जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, अभिषेक राय पिछले कुछ दिनों से तबादला को लेकर परेशान था। दरअसल, वह लाइन में ही पदस्थ था। सुपाही की मां ने कहा कि अधिकारी उसे परेशान कर रहे थे, जिससे वह टेंशन में था। अभिषेक के पिता संजय राय भी छत्तीसगढ़ पुलिस में थे। 2012 में नारायणपुर में ड्यूटी के दौरान बम डिफ्यूज करते वक्त ब्लास्ट में उनकी जान चली गई थी। इसके बाद उनकी जगह अभिषेक को 2 साल पहले ड्राइवर के पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।


Spread the love