Live Khabar 24x7

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के सेंटर को लेकर विवाद, सेंट पाल चर्च इंग्लिश स्कूल पर लगे गंभीर आरोप, नोडल अधिकारी से की गई शिकायत

September 14, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। कल यानि रविवार को छात्रावास अधीक्षक पदों में भर्ती के लिए परीक्षा होगी। लेकिन इससे एक दिन पहले परीक्षा केंद्र को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि सेंट पाल चर्च इंग्लिश स्कूल ने मनमाने ढंग से अपनी स्कूल को सेंटर बना लिया है। जबकि व्यापाम ने सेंट पाल उच्चतर माध्यमिक शाला को सेंटर बनाया है।

ऐसे में परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है। गलत सेंटर होने से बाद में अभ्यर्थियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस मामले की शिकायत व्यापम और नोडल अधिकारी से की गई है।

शिकायत पत्र में लिखा गया है कि, रविवार दिनांक 15/09/2024 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी परीक्षा केंद्र सूची में सेंट पॉल हाई स्कूल रायपुर (शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें अभ्यर्थियों की संख्या 300 है। हमारे विद्यालय परिसर में सेंट पॉल चर्च इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल भी संचालित है।

रविवार दिनांक 9/7951 09/2024 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का केंद्र सेंट पॉल चर्च इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल को बनाया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर (शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय) को कोई संपर्क अथवा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। जबकि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में जारी परीक्षा केंद्रों की सूची में सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर क्रमांक 124 यूनिक आईडी VYA25112RPR पर दर्ज है।

उक्त परीक्षा के लिए सेंट पॉल चर्च इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर ने बिना हमारी किसी सूचना/सहमति के हमारे केंद्र के नाम से अपने स्कूल को केंद्र बनाने की सहमति दे दी है तथा सहमति में पहले से दर्ज हमारे स्कूल के बैंक संबंधी विवरण में भी परिवर्तन कर दिया गया है, जो अनुचित है। क्योंकि पूर्व में सेंट पॉल चर्च इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर कभी भी किसी परीक्षा का केंद्र नहीं रहा है। यदि भविष्य में उक्त परीक्षा के संबंध में कोई आपत्ति या आलोचना उत्पन्न होती है, तो इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल एवं सेंट पॉल चर्च इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर जिम्मेदार होंगे।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all