नई दिल्ली। Corona Breaking : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने आज कोरोना को लेकर लोगों को बड़ी राहत दी है। इमरजेंसी कमेटी ने अपनी 15वीं मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। WHO ने कहा है कि कोविड-19 अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया।
Read More : Corona Update : देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 9,629 नए मामले, 29 संक्रमितों की गई जान
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस ने बताया है कि इमरजेंसी कमेटी की 15 वीं बैठक हुई है। बैठक में सहमति बनी कि दुनिया में अब कोविड-19 के ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से बाहर किया जाए। डब्लूयएचओ ने कहा है पिछले एक साल में हुए कोविड के केस में गिरावट को देखते हुए कोरोना को पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी से हटाने का फैसला लिया गया है।
Covid-19 global health emergency over: WHO
Read @ANI Story | https://t.co/DAhlbNFrmq#COVID19 #WHO #Corona #GlobalPandemic pic.twitter.com/jhDEk5juMX
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2023
आगे कहा, कोविड 19 को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी से हटाने का मतलब यह नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते ही कोरोना हर तीन मिनट में एक शख्स की जान ले रहा था और अभी भी इसके नए वेरिएंट आ रहे हैं। WHO ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कोरोना अभी भी ग्लोबल हेल्थ थ्रेट बना हुआ है। बता दें कि 30 जनवरी 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था।