फिर डरा रहा CORONA, एक दिन में मिले 5335 नए मामले, सरकार के फुले हाथपाँव
April 6, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। CORONA का डर एक बार फिर डराने लगा है. लगातार कोरोना के आकड़े बढ़ते जा रहे है. इस बीच बुधवार को 5336 नये मामले सामने आये हैं. जो पिछले दिनों के आकड़ा से 20 फीसदी ज्यादा है. कोरोना एक बार चिंता का विषय बनता जा रहा है. आज जारी आकड़ा पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा है. आज जारी नए मामलों के साथ अब देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 25 हजार 587 पहुंच गई है. कोरोना के अधिकतर मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक से आ रहे हैं.
Read MOre : BJP मना रही 44वा स्थापना दिवस, देश की संकट में भाजपा लाएगी पर्वत उठाकर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में 2, पंजाब में एक, केरल में एक शख्स की मौत हुई है. देश में इस वक्त डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत पर है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2826 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इस अवधि के दौरान 1993 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.
India records 5,335 new cases of Covid19 in the last 24 hours; Active caseload stands at 25,587
— ANI (@ANI) April 6, 2023
RELATED POSTS
View all