बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के बाद कोरोना के नए केस सामने आए है। जहा स्वाइन फ्लू के प्रकोप से लोगों को जान गवानी पड़ रही है। जिले में दो कोरोना के मरीज मिले है।
शनिवार को मस्तूरी व बिल्हा क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज मिले हैं। इन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर शहर में 2 कोरोना पॉजिटिव भी मिल गए हैं। इसमें एक महिला सकरी क्षेत्र की है तो दूसरा दयालबंद का एक पुरुष संक्रमित मिला है। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
बता दें कि इस साल जनवरी में 1 और फिर जुलाई माह में 1 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे। इस तरह इस वर्ष अब तक 4 संक्रमण मिल चुके हैं। जबकि स्वाइन फ्लू में वर्तमान में 15 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।