Corona Update : देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना! एक ही दिन में मिले 10 हजार से ज्यादा संक्रमित, छत्तीसगढ़ से भी सामने आए डराने वाले आंकड़े
April 13, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Corona Update : कोरोना ने देश में यु-टार्न ले लिया हैं। और लोगों को तेजी से अपने चपेट में ले रहा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 10158 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही इस संक्रमण की डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.42 फीसदी हो गई है।
Read More : Corona में आया 38 फीसदी का उछाल, सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 40,215
छत्तीसगढ़ में भी डराने लगा कोरोना
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा हैं। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के कुल 326 नए मामलों की पुष्टि की गई। सर्वाधिक 44 केस रायपुर जिले से मिले । वहीं राज्य में आज कुल 59 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 994 हो चुकी है।
आज 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई और 59 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/iI7Mpv486v
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 12, 2023
RELATED POSTS
View all