Corona Update : लगातार तीसरे दिन सामने आए 10 हजार से ज्यादा मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 57 हजार के पार, स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील…
April 16, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Corona Update : देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10093 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 23 लोगों की मौत हुई है। हालांकि शनिवार की तुलना में आज कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा देश में 57 हजार के पार हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क का उपयोग करने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की हैं।
वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6248 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 44229459 हो गई है। कोरोना से ठीक होने की दर 98.68 फीसदी हो गई है। इसके आलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना की 807 डोज लोगों को दी गई है। इसके साथ ही देश में अबतक 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ में भी बढ़ा ग्राफ
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तेजी से रफ़्तार पकड़ ली हैं। कल प्रदेश भर में 450 मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1761 हो गई है और औसत पॉजिटिविटी दर 10.40 प्रतिशत पहुंच गई है। वही तीन लोगों ने अपनी जान गवा दी। सर्वाधिक मामले राजधानी रायपुर (55) से सामने आए।
RELATED POSTS
View all