Corona Virus Bioweapon : चीन ने बायोवेपन की तरह किया कोरोना वायरस का इस्तेमाल, वुहान के रिसर्चर ने किया खुलासा

Spread the love

वुहान के रिसर्चर का खुलासा- चीन ने जानबूझकर फैलाया कोरोनावायरस,वुहान। Corona Virus Bioweapon : वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी (Wuhan Institute of Virology) के शोधकर्ता ने दावा किया कि चीन द्वारा कोरोना वायरस को एक बॉयोवेपन यानी कि जैविक हथियार के तौर पर तैयार किया गया था। यह चीन द्वारा दुनिया के खिलाफ चलाए जा रहे जैविक आतंकवाद (Biological Terrorism) का हिस्सा था। शोधकर्ता ने दावा किया कि उसके साथी ने वायरस के चार अलग-अलग स्ट्रेन तैयार किये थे ताकि पता लगाया जा सके कि कौन सा वायरस तेजी से फैल सकता है।

चीन के रिसर्चर चाओ शाओ ने इंटरनेशनल प्रेस एसोसिएशन के सदस्य जेनिफर जेंग के साथ चले 26 मिनट के इंटरव्यू में बताया कि कैसे दूसरे शोधकर्ता शॉन चाओ ने स्वीकार किया कि उसके सीनियन ने उसे चार अलग-अलग स्ट्रेन दिये थे और उनकी टेस्टिंग करने की बात कही थी। ताकि पता लगाया जा सके कि कौन सा स्ट्रेन जीवों में तेजी से फैल सकता है और किसमें इतनी क्षमता है कि दूसरे जीवों को भी प्रभावित कर सकता है।

इस इंटरव्यू में चाओ शाओ ने यह भी दावा किया कि वुहान में 2019 के मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स के दौरान कई सहयोगी गायब हो गए थे। हालांकि बाद में उनमें से एक ने खुलासा किया कि उन्होंने एथलीटों के स्वास्थ्य और हाइजीन की जांच करने के लिए होटल भेजा गया था। हालांकि हाइजीन की जांच के लिए वॉयरोलॉजिस्ट की जरूरत नहीं है। चाओ शान ने शक जताया कि लापता साथियों को वायरस फैलाने के लिए होटल भेजा गया था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *