रायपुर : नगर निगम आयुक्त व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेल के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने ऐतिहासिक बूढा तालाब, स्वामी विवेकानंद सरोवर के रख-रखाव, सौंदर्यीकरण व जल शुद्धिकरण से जुड़े रायपुर नगर निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अबिनाश मिश्रा ने बूढ़ातालाब विवेकानंद परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस पूरे परिसर की रखरखाव कर रही पर्यटन मंडल की एजेंसी एम.एम.टी. वॉटर स्पोर्ट्स लिमिटेड को निर्देशित किया गया हैै कि अपनी सभी व्यवस्थाओं का रि-व्यू करें एवं बिजली, प्रकाश, प्रसाधन, सफाई व उपकरणों सहित परिसर के रख-रखाव पर ध्यान दें एवं सुनिश्चित करें कि यहां आने वाले नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी प्रबंध संचालक ने दहशरा पर्व तक बूढातालाब में फूड कोर्ट का प्रारंभ करने की तैयारी करने के संबंध में संबंधितों को निर्देशित किया है। नागरिको को फूड कोर्ट की सुविधा सहित शीघ्र योग जिम्नास्टिक, वाॅकिंग, जाॅगिंग जैसी खेल गतिविधियां उपलब्ध कराने कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होने ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर को तेलीबांधा तालाब की तर्ज पर सुंदर तरीके से विकसित करने योजना बनाकर कार्य करने निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल, नगर निगम के अपर आयुक्त विनोद पांडेय, जोन 6 कमिश्नर रमेश जायसवाल, महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) पी.के. पंचायती, डिप्टी मैनेजर अंशुल शर्मा सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व रायपुर नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।