निगम आयुक्त ने पेयजल, सफाई और बरसात पूर्व के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, जलगारों में भरपूर पानी भरने और टेल एरिया तक पेयजल पहुंचाने के दिए निर्देश…

Spread the love

 

रायपुर। रायपुर के जिलाधीश गौरव सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर निगम के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शहर के जलगारों में भरपूर माता में पेयजल भरने तथा पानी को टेल एरिया तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

निगम मुख्यालय भवन आज दोपहर 12 बजे हुई इस बैठक में आयुक्त श्री मिश्रा ने पेयजल सप्लाई में कमी की शिकायतों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कई जलगारों में पानी भरपूर मात्रा में नहीं भरे जाने के कारण नलों से कम पानी आने की शिकायत आ रही है। जलगारों में भरपूर मात्रा में जल भरे जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने नागरिकों के घरों में पर्याप्त मात्रा में मिल सके।

साफ सफाई कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गीला और सूखा कचरे की निपटारे पर विशेष निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त विनोद पांडे, उपायुक्त कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी ए के हलदार, तृप्ति पाणिग्रही तथा सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे।


Spread the love