रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 23 नवंबर को होगी मतगणना, 15 टेबल पर 19 राउंड में होगी काउंटिंग

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की धड़कने तेज है। रायपुर दक्षिण की जनता को अब 23 नवंबर का इन्तजार है। 23 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे सामने आएंगे। स्ट्रांग रूम में तीन लेयर पर सुरक्षा की जा रही है। यहां 20 से अधिक जवान यहां पर तैनात रहेंगे। वहीं स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर 56 कैमरा लगाए गए है। साथ ही CRPF के साथ पुलिस के जवान भी तैनात होंगे।

जानकारी के मुताबिक 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। जहां पर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसकी गणना के लिए 14 टेबल, 19 राउंड में लगाए जाएंगे, जहां पर वोटों की गिनती होगी। इस दौरान 14 टेबल पर 42 कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा डाक मतपत्रों के लिए अलग से दो टेबल लगाए जाएंगे। इस दौरान प्रशासन ने स्ट्रांग रूम में 3 लेयर के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। साथ ही 20 से अधिक जवान यहां पर तैनात किए जाएंगे।


Spread the love