कोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
October 14, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को आज सीबीआई स्पेशल मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत की कोर्ट में पुलिस ने पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अमन साहू को 19 अक्टूबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पूछताछ के दरुआन अमन साहू के वकील की उपस्थिति की भी अनुमति दी गई है। रिमांड में पुलिस अमन साहू से पूछताछ करेगी। जिसमें उसके आपराधिक गतिविधियों और नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।
एक दिन पहले ही प्रोडक्शन वारंट पर अमन साहू को झारखंड से गिरफ्तार किया गया था। 40 पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा में सोमवार तड़के उसे रायपुर लाया गया। अमन साहू पर तेलीबांधा में कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग कराने का आरोप है।
RELATED POSTS
View all