रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को कोर्ट ने भेजा जेल, 20 मई को होगी अगली सुनवाई

Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को ईडी ने आज विशेष कोर्ट में पेश किया। ED ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने टुटेजा को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। जिसके बाद अब 20 मई को अगली सुनवाई होनी है।

गौरतलब है कि शराब घोटाला केस में नई ECIR दर्ज होने के बाद अब ईडी की टीम एक्शन मोड पर आ गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को शनिवार को हिरासत में लिया। रविवार की सुबह ईडी ने गिरफ्तारी के बाद टुटेजा को कोर्ट में पेश किया था। वहीं, पूछताछ के बाद बेटे यश को छोड़ दिया था।

शराब घोटाला मामले में 8 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की ECIR को रद्द कर दिया था। जिसके बाद रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश समेत 6 आरोपियों को राहत मिली थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के महज 2 दिन बाद ही इस केस में EOW की FIR को आधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने नई ECIR दर्ज की थी। इसके बाद ही ईडी ने फिर से एक्शन शुरू कर दिया है।


Spread the love