Covishield Vaccine : वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कबूली साइड इफेक्ट की बात, कोविशील्ड लगवाने वालों को हार्ट अटैक- ब्रेन स्ट्रोक का हो सकता है खतरा!

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्‍ली। Covishield Vaccine : कोविड-19 वैक्‍सीन ‘कोविशील्‍ड’ बनाने वाली कंपनी एस्‍ट्राजेनेका ने स्‍वीकार कर लिया है कि इसे लेने वाले लोगों में रेयर साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं। यूके मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश फार्मा दिग्गज एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया है कि उसकी कोविड वैक्सीन के रेयर साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं।

वैक्सीन निर्माता ने अदालती दस्तावेज़ों में कहा है कि कोविशील्ड, दुर्लभ मामलों में एक ऐसी स्थिति का कारण बन सकती है, जिससे खून के थक्के जम सकते हैं और प्लेटलेट की संख्या कम हो सकती है। एस्ट्राजेनेका ने यूके HC में दिए गए अपने अदालती दस्तावेजों में पहली बार माना कि TTS सिंड्रोम शरीर में खून के थक्के जमने की वजह बनती है। इसके चलते व्यक्ति में ब्रेन स्ट्रोक, कार्डियक अरेस्ट होने की आशंकाएं बढ़ जाती है।

Read More : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने दीपक बैज पर किया प्रहार, बुरी तरह हताश है कांग्रेस, इसलिए PM के खिलाफ दे रहे आपत्तिजनक बयान…

एस्ट्राजेनेका ने कहा, “यह माना जाता है कि AZ वैक्सीन, बहुत ही दुर्लभ मामलों में, TTS का कारण बन सकती है. इसके अलावा, TTS AZ वैक्सीन (या किसी भी वैक्सीन) की अनुपस्थिति में भी हो सकता है.” एस्ट्राज़ेनेका ने स्कॉट के दावे के कानूनी बचाव में अपनी स्वीकृति दी, जिससे पीड़ितों और शोक संतप्त रिश्तेदारों को भुगतान मिल सकता है.

हालांकि, वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट्स को स्वीकार करने के बाद कंपनी इससे होने वाली बीमारियों या बुरे प्रभावों के दावों का विरोध किया। बता दें कि भारत के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण खबर है, क्योंकि यहां कोविड-19 के महामारी के दौरान बड़े पैमाने पर ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका की इसी वैक्सीन को ‘कोविशील्ड’ के नाम से इस्तेमाल किया गया था।

इतना ही नहीं कोविशील्ड के अलावा इस वैक्सीन को कई देशों में वैक्सजेवरिया ब्रांड नाम से भी बेचा गया था। एस्ट्राजेनेका पर यह मुकदमा जेमी स्कॉट ने दायर किया है, जो इस टीके को लेने के बाद ब्रेन डैमेज के शिकार हुए थे। कई परिवारों ने भी कोर्ट में इस टीके के दुष्प्रभावों की शिकायत की थी।

 


Spread the love