नई दिल्ली। Cricket : वेस्टइंडीज दौरे से बाहर चेतेश्वर पुजारा और तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया हैं। उन्हें यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में मौका मिला है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जायसवाल औऱ गायकवाड़ को भारतीय टीम में जगह मिली है।
Read More
वेस्ट जोन की टीम की कप्तानी गुजरात के ओपनर प्रियांक पांचाल करेंगे। इसके अलावा सरफराज खान और पृथ्वी शॉ भी टीम का हिस्सा हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फ्लॉप होने के बाद पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी। पुजारा ने फाइनल में 14 और 27 रन की पारी खेली थी।
सूर्यकुमार ने इस साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। सूर्यकुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 133 पारियों में 44.45 की औसत से 5557 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।