स्पोर्ट्स डेस्क। Cricket : इन दिनों अमेरिका में “मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket)” टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिसमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच सोमवार को खेला गया था जिसे सुपर किंग्स ने 17 रनों से जीता, लेकिन इसी बीच डु प्लेसिस एक बार फिर मैदान पर फ्लॉप रहे।
टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान ने एमआई के खिलाफ महज 9 गेंदों पर 8 रन बनाए जिसके दौरान कगिसो रबाडा ने विपक्षी कप्तान को क्लीन बोल्ड कर दिया। डु प्लेसिस का विकेट सुपर किंग्स की इनिंग के तीसरे ओवर में गिरा जिसे देखकर खुद बल्लेबाज तक हैरान रह गया। दरअसल, रबाडा ने एक स्लो फुल टॉस गेंद डु प्लेसिस को डिलीवर किया था जिस पर बल्लेबाज़ चतुराई दिखाकर अपने स्कूप शॉट से रन बटोरना चाहता था, लेकिन इसी दौरान डु प्लेसिस अपने ही जाल में फंस गए।
यह गेंद प्लेसिस को चकमा देकर सीधा मिडिल और लेग स्टंप से टकराई जिसे बाद उनकी गिल्लियां बिखर गई। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि मेजर लीग टूर्नामेंट में अब तक फाफ डु प्लेसिस का बल्ला बिल्कुल शांत नज़र आया है। वह अपनी टीम के लिए तीन मुकाबलों में सिर्फ 22 रन ही बना सके हैं।
What a MIND-BLOWING🤯 dismissal!
Faf Du Plessis heads back to the pavilion🏡 after missing his SCOOP shot!
2⃣0⃣/1⃣ (2.5) pic.twitter.com/f8pcVgEUZX
— Major League Cricket (@MLCricket) July 18, 2023