Cricket News : TNPL में बना एक और बड़ा रिकॉर्ड, तेज गेंदबाज ने 1 बॉल पर लुटा दिए 18 रन

Spread the love

तमिलनाडु। Cricket News : तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में चेपॉक सुपर गिल्लीज और सलेम स्पार्टन्स के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें चेपॉक की टीम ने 52 रनों से जीत हासिल की। ये मैच इतिहास के पन्नों में एक अलग वजह के चलते दर्ज हो गया। इस मैच में स्पार्टन्स टीम के कप्तान अभिषेक तंवर ने एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया जो कोई भी गेंदबाज कभी नहीं तोड़ना चाहेगा।

अभिषेक तंवर ने पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटा दिए। तंवर ने आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदें तो सही डाली लेकिन आखिरी गेंद पर नो बॉल पर नो बॉल डालकर उन्होंने 18 रन लुटा दिए। ये अभिषेक तंवर की आखिरी गेंद का ही असर था कि प्रतिद्वंद्वी टीम ने अंतिम ओवर से 26 रन लूटकर स्कोरबोर्ड पर 217/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

Read More : Cricket News : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर के बिगड़े बोल! राहुल द्रविड़ पर उठाए सवाल, बताया ‘जीरो’, अब सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी

 

ऐसे बने 1 बाल में 18 रन

  • इनिंग के आखिरी गेंद नो-बॉल डाल दी जिस पर बल्लेबाज बोल्ड हो गया।
  • अगली गेंद फिर से नो-बॉल थी जिस पर बल्लेबाज ने छक्का लगा दिया, जिससे इस आखिरी गेंद पर कुल 8 रन बन गए।
  • अगली गेंद भी नो बॉल थी, जिस पर बल्लेबाजों ने 2 रन लिए और एक गेंद पर कुल 11 रन बन गए।
  • अगली गेंद वाइड डिलीवरी थी जिसके चलते ये 11 रन 12 हो गए।
  • इसके बाद इस गेंद पर बल्लेबाज ने छक्का लगा दिया और इस तरह 1 गेंद पर कुल 18 रन बन गए।

ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने के बाद सलेम स्पार्टन्स के कप्तान तंवर काफी दुखी दिखे और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार भी की। मैच के बाद उन्होंने कहा, “आखिरी ओवर के लिए मुझे दोष देना होगा। एक वरिष्ठ गेंदबाज होने के नाते चार नो-बॉल निराशाजनक थीं। हवा ने मदद नहीं की और इसने बहुत बड़ी भूमिका निभाई।” आपको बता दें कि 218 रनों का पीछा करते हुए स्पार्टन्स 165/9 ही बना सकी और 52 रनों के भारी अंतर से मैच हार गई।

 


Spread the love