नई दिल्ली। Cricket News : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्त्तन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेल रही है। फिलहाल भारतीय टीम की स्थिति काफी ख़राब हैं। तीन दिन के बाद ही 296 रनों की बढ़त ले ली है। इस बीच पाकिस्तान की तरफ से भारत के कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी बात कह दी है।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने द्रविड़ को जीरो कहा है। उन्होंने खिताबी मुकाबले में द्रविड़ की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं। बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वह द्रविड़ के काफी बड़े फैन हैं और हमेशा से रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह महान बल्लेबाज थे लेकिन कोच के तौर पर वह जीरो हैं।
बासित ने आगे कहा कि जब भारत जाते हैं तो स्पिनरों की मददगार पिचें होती हैं। ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो उछाल भरी पिचें मिलती हैं। बासित ने द्रविड़ के बारे में कहा कि जब भगवान अक्ल बांट रहा था तब द्रविड़ पहाड़ों के पीछे छुपे थे।
बासित ने ये तक कह दिया कि भारत तभी मैच हार गया था जब कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बासित ने कहा कि भारत ने शुरुआती दो घंटों के लेकर फैसला किया और इसी कारण पहले गेंदबाजी की। उन्होंने कहा कि भारत की गेंदबाजी टेस्ट के स्तर की नहीं बल्कि आईपीएल के स्तर की है। सोशल मीडिया पर फैंस बासित के इस बयान की काफी आलोचना करा रहे हैं।