Live Khabar 24x7

Cricket News : काउंटी क्रिकेट में अपने गेंदबाजी से कहर बरपा रहा ये भारतीय खिलाड़ी, क्रिकेट प्रेमी कर रहे जमकर तारीफ, अब T20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया में करेंगे वापसी

June 15, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Cricket News : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। और अपने गेंदबाजी में धार पैदा कर रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने केंट की टीम के तरफ से इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपने घातक गेंदबाजी से कई खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया है।

अर्शदीप सिंह ने केंट और सरे के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सरे के दूसरी इंनिंग में जेमी स्मिथ को अपने घातक गेंदबाजी का शिकार बना दिया। दरअसल, अर्शदीप सिंह ने जेमी स्मिथ जो कि टेस्ट टो टी-20 के तरह खेल रहे थे उनका स्टंप उखाड़ दिया। जिसका वीडियो देखकर अब हर कोई अर्शदीप सिंह के घातक गेंदबाजी का कायल हो गया है।

इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में अबतक के अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो वो अभी अपना पहला काउंटी मुकाबला खेल रहे हैं और अपने पहले मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता भी दिखा चुके हैं. काउंटी क्रिकेट में अर्शदीप सिंह के घातक गेंदबाजी देखकर के उनके फैंस अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all