Cricket Story : क्लीन बोल्ड हुआ बल्लेबाज, फिर भी लिया गया रिव्यू, मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हो गए हैरान, देखें Video…

Spread the love

मुंबई। Cricket Story : आईपीएल के सीजन के बल्लेबाज इन दिनों आराम फार्मा रहे हैं क्योंकि अगले महीने से नए क्रिकेट सत्र की शुरुआत होने वाली हैं। वहीं कई खिलाड़ी देश में आयोजित कई राष्ट्रिय टूर्नामेंट में अपना खेल दिखा रहे हैं। जहां एक से बढ़कर एक कारनामे दिखाई पड़ते हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2023) के क्वालीफायर 2 में दिखने को मिला।

Read More 

यह मुकाबला बीती शाम कोल्हापुर टस्कर्स (Kolhapur Tuskers) और पुनेरी बप्पा (Puneri Bappa) की टीम के बीच खेला गया। जिसे कप्तान केधाव जाधव की अगुवाई वाली कोल्हापुर टस्कर्स की टीम ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इसी बीच मुकाबले के दौरान एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, यहां बल्लेबाज़ क्लीन बोल्ड हुआ, लेकिन इसके बावजूद मैदानी अंपायर कंफ्यूज नज़र आए और उन्होंने आखिरी फैसला लेने के लिए थर्ड अंपायर से मदद ली।

यह घटना पुनेरी बप्पा की इनिंग के 7वें ओवर में घटी। मैदान पर यश क्षीरसागर बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं गेंदबाज़ी पर थे स्पिनर तरनजीत सिंह। यहां ओवर की दूसरी गेंद पर कोल्हापुर टस्कर्स के गेंदबाज़ ने पुनेरी बप्पा के बल्लेबाज़ को फंसाया। तरनजीत की यह गेंद पिच पर पकड़कर स्पिन हुई और बल्लेबाज़ को चकमा देते हुए लेग स्टंप के ऊपर लगी बेल्स को उड़ा ले गई।

बल्लेबाज़ यहां बोल्ड हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद मैदानी अंपायर ने खिलाड़ी के आउट होने पर अपनी उंगली खड़ी नहीं की। दूसरी तरफ बल्लेबाज़ का भी यह मानना था कि यह एक वाइड गेंद है। हालांकि फील्डिंग टीम यह अच्छे से जानती थी कि गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को साफ क्लीन बोल्ड किया है। ऐसे में यहां अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली। बड़ी स्क्रीन पर घटना का रिप्ले चलाया गया जिससे यह साफ हो गया कि यहां बल्लेबाज़ आउट हो चुका है।

देखें वीडियो-


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *