रायपुर : Cricket Tournament In Raipur : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजधानी में जल्द ही छत्तीसगढ़ T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से इसी महीने होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में केवल पुरषों को शामिल किया गया था, मगर इस बार आयोजनकर्ताओं ने महिलाओं की टीम को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल करने का फैसला लिया है।
CSCS के अध्यक्ष जय शाह और मीडिया स्पोक्सपर्सन राजेश दवे ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की दो टीम रेड और ब्लू होगी। बाकी चार दूसरे राज्यों की टीम होगी। प्रतियोगिता में राउंड रॉबीन मुकाबले होंगे, जिसमें सभी टीम को पांच मैच खेलने को मिलेगा और टॉप की दो टिमों को फायनल मुकाबला खेलने को मिलेगा।
Read More : Cricket : फुल टॉस बॉल पर बुरी तरह हुए आउट फाफ डु प्लेसिस, बॉउंड्री पार जानें वाली गेंद ने बिखेर दी स्टंप्स की गिल्लियां, देखें Video Cricket Tournament In Raipur
मेन्स और वूमेन्स मिलाकर लगभग 7.5 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। गुरुवार को CSCS ने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ T20 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेन्स औऱ वूमेन्स ट्रॉफी का अनावरण किया। छत्तीसगढ़ की दो टीमों को उतारने के पीछे उद्देश्य के बारे में CSCS के पदाधिकारियों का कहना है कि वे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते है। दो टिमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर BCCI के मुकाबले के छत्तीसगढ़ की टीम का चयन किया जाएगा।