नई दिल्ली। Cricketer Retirement : क्रिकेटर मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखते हुए अपने संन्यास की घोषणा की है। वह पश्चिम बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलते थे। घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। बता दे कि मनोज तिवारी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने साल 2015 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। मनोज तिवारी ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। जबकि उन्होंने अपना आखिरी मैच जिम्बाबे के खिलाफ खेला था।
मनोज तिवारी ने 12 वनडे मैचों की 12 पारियों में 287 रन बनाए। जिसमें एक शतक और अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा पांच विकेट भी शामिल हैं। उन्होंने तीन टी-20 मैचों की एक पारी में 15 रन बनाए। जबकि आईपीएल के 98 मैचों की 85 पारियों में 1695 रन बनाए। जिसमें सात अर्धशतक शामिल है।