Crime : क्लब से पार्टी करके निकली युवती, हॉट टॉक के बाद सिरफिरे ने सरेराह चढ़ा दी कार, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love

 

जयपुर। Crime : राजधानी जयपुर से सनसनी खेज वारदात सामने आया है। क्लब के बाहर आरोपी ने अपनी कार के निचे दबाकर एक युवती की जान ले ली है। घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग की पूरी घटना बताई जा रही है। युवती की पहचान उमा सुथार के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम मंगेश अरोरा बताया जा रहा है।

जवाहर सर्किल थाने के इंचार्ज दलबीर सिंह के अनुसार इलाज के दौरान युक्ति उमा सुथार की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त राजकुमार जाट गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला कि उमा सुथार राजकुमार जाट के साथ होटल में गई थी। दोनों युगल पार्टी करके होटल से सुबह 5:00 के आसपास बाहर निकले, इनके साथ और एक जोड़ा भी बाहर आया जिसको सीसीटीवी फुटेज में देखा गया।

गुस्से में आकर वारदात को दिया अंजाम

यह एक दूसरे के जानकार बताय जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज से ही पता लगा कि इन दोनों के बीच आपसी कहासुनी हो रही थी। इसके बाद आरोपी मंगेश अरोड़ा ने डंडा अपनी गाड़ी से डंडा निकालकर हमला करने का प्रयास किया, जिसमें नाकाम होने के बाद मंगेश अपनी गाड़ी में जा बैठा और उसमें गाड़ी उमा सुथार और राजकुमार जाट पर चढ़ा दी जिसके कारण राजकुमार जाट छिटककर दूसरी तरफ गिर गया और उमा सुथार गाड़ी के नीचे आ गई जिसको अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *