Crime : महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17.25 क्विंटल गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

 

महासमुंदCrime :  जिले के पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। ओडिशा सीमा से लगे थाना सिंघोड़ा में वाहन चेकिंग करने के दौरान बड़ी संख्या में गांजा जब्त किया है। ट्रक के पीछे खाली कैरेट के नीचे से 17 क्विंटल 25 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने जब्त गांजा की अनुमानित कीमत आठ करोड़ 85 लाख 71 हजार बताया है। पुलिस ने गांजा की तस्करी के आरोप में दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित जिला जालना महाराष्ट्र के रहने वाले है। तस्कर बरगढ़ ओडिशा से गांजा की तस्करी कर जालना महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी अनुसार, सूचना के आधार पर ओडिशा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान ओडिशा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक गेरूआ कलर का माजदा ट्रक क्रमांक एमएच 21 एचबी 5855 को रोका गया। ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे, जिससे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहे थे। पुलिस को संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली। पीछे तलाशी के दौरान टीम को खाली कैरेट मिला, जिसे हटाकर देखा तो होश उड़ गए। कैरेट के नीचे 50 बोरियां मिली, जिसके अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटे 862 पैकेट गांजा मिला।

सिंघोड़ा पुलिस ने तलाशी के दौरान जब गांजा जब्त हुआ तो गिरफ्तारी की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने ट्रक में सवार ग्राम भिल्पुरी खुर्द थाना बदनापुर जिला जालना महाराष्ट्र निवासी अविनाश म्हस्के (27) एवं संतोष पवार (32) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ट्रक लेकर बरगढ़ ओडिशा गए थे, जहां से गांजा भरकर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे को कैरेट के नीचे छुपाकर रखे थे, लेकिन टीम लगातार ओडिशा से आने वाले वाहनों पर नजर बनाई हुई है। इसी तारतम्य में कार्रवाई करते हुए गांजा जब्त किया गया। टीम ने आरोपितों से 1725 किलोग्राम नमीयुक्त गांजा कीमत आठ करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपये, घटना मे प्रयुक्त एक ट्रक क्रमांक कीमत 23 लाख, दो मोबाइल 20 हजार एवं 1500 रुपये नकदी जब्त किया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *