रायगढ़। Crime : जिले के स्कूल में मिले छात्र के शव की गुत्थी सुलझ गई हैं। रायगढ़ पुलिस ने हत्या की गुत्थी 48 घंटे के भीतर सुलझा ली है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि छात्र की चचेरी बहन ने ही की थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। दरसअल रायगढ़ जिले के चिराईपानी सरकारी स्कूल में गुरुवार (25 मई) की सुबह स्कूल के एक निर्माणाधीन कमरे में खून से लथपथ बच्चे की लाश मिली थी। बच्चे की शिनाख्त गांव के ही प्रीतम चौहान के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक 24 मई को घर से यह कहकर निकला था कि वह खेलने जा रहा हैं। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जब बच्चा काफी देर तक घर नही पहुंचा तो बच्चे के परिजनों ने आसपास ढूंढा। इसके साथ ही अपने परिचितों के यहां भी पूछताछ की लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया।
Read More : Crime : रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 विदेशी ठग को किया गिरफ्तार
इस दौरा गांव के स्कूल के एक निर्माणाधीन कमरे में मासूम की लाश मिली। पुलिस जब घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची, तो वारदात का तरीका देखकर उसे मालूम हो गया कि घटना में कोई पहचान का ही शामिल है। लिहाजा पुलिस ने छात्र के दोस्त और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान फिंगर प्रिंट और डॉग स्कावायड की भी मदद ली गयी। पुलिस ने डॉग स्कावाड से जांच शुरू करवायी, तो मौके पर मिले सामनों को सूंघकर डॉग सीधे छात्र के चचेरी बहन के पास पहुंच गया। स्निफर डॉग रूबी ने छात्रा के चचेरी बहन की तरफ इशारा दिया, जिसके बाद पुलिस ने छात्र के बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
इस मामूली वजह से कर दी हत्या
पूछताछ में चचेती बहन ने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने ही अपने भाई प्रतीक की हत्या की है। प्रतीक अपनी चचेरी बहन को चोरनी कहकर चिढ़ाता था, जिसके वो काफी नाराज रहती थी। कई बार दोनों भाई बहन में लड़ाई भी हुई थी, लेकिन बार-बार मृतक अपनी बहन को छेड़ता रहता था, जिससे नाराज होकर चचेरी बहन ने छात्र की हत्या कर दी। साजिश के तहत चचेरी बहन ने पहले तो मृतक को खेलने के बहाने निर्माणाधीन स्कूल में बुलायी और फिर कमरे में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।