Live Khabar 24x7

Crime : राजधानी में दो परिवारों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, जमीन विवाद को लेकर छिड़ी जंग, जांच में जुटी पुलिस

October 7, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। Crime :  राजधानी रायपुर के गोल बाजार क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है। पत्थर से वार करने पर एक युवती की चेहरा पूरी तरह से लहूलुहान हो गई है। इसके बाद दोनों पक्षों ने थाना पहुंचकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

यह मामला गोल बाजार थाने क्षेत्र का है, जहां आपसी जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है। दोनों पक्ष पड़ोसी के साथ-साथ रिश्तेदार भी हैं। गोलबाजार स्थित रहमानिया चौक में महिला शहनाज खान और शेख सलीम पड़ोसी हैं। शहनाज के पिता, सलीम के मामा लगते हैं। दोनों परिवारों के बीच पिछले दो सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट
बीते दिनों शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे के आसपास शेख सलीम समेत कुछ लोग शहनाज के घर के सामने खड़े थे। इस दौरान खान ने घर के सामने खड़े होने की वजह पूछी। इस बीच खड़े लोगों ने उसके साथ बहस शुरू कर दी। बहस बढ़ने पर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घर के नीचे खड़े युवकों ने शहनाज के चहरे पर पत्थर से वार कर दिया। इससे शहनाज की चेहरा लहूलुहान हो गई। इस दौरान आपस में झड़प होने पर युवती के कपड़े भी फट गए।

RELATED POSTS

View all

view all