Crime : पार्षद के बेटे पर केयर टेकर ने लगाया छेड़खानी का आरोप, फिर करने लगी 10 लाख की डिमांड, लेकिन पुलिस ने…. जानें क्या है पूरा मामला?

Spread the love

रायपुर। Crime : राजधानी के पार्षद और उनके बेटे के पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में पुलिस ने एक केयरटेकर युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती पार्षद और उनके बेटे से 10 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक रायपुर के महंत लक्ष्मीनारायण वार्ड नंबर- 43 के पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने अपनी सास की सेवा के लिए आदर्श सेवा संस्था से केयरटेकर बुलवाया था। इस संस्था ने हेमिन साहू उर्फ खेमिन साहू को केयर टेकर के तौर पर इनके घर पर भेजा। शुरुआत में तो युवती ने ठीक से काम किया। इसके बाद घर की वीडियो रिकॉर्डिंग और जानकारी इकट्ठी करना शुरू कर दी।

वह मौका देखकर अपने साथी भीखम जैन को फोन करती और यहां की बातें बताया करती थी। युवती ने पार्षद के बेटे सुशांत अग्रवाल से मैसेज और कॉल के माध्यम से अश्लील बात करने की कोशिश की। सुशांत अग्रवाल अपने पिता को सारी बात बताई। पिता जितेंद्र अग्रवाल को युवती की गतिविधियां संदिग्ध लगी। तो उन्होंने इसकी सूचना 13 मई को आदर्श संस्था को दी और आरोपी हेमिन साहू को घर आने से मना कर दिया।

Read More : Crime : अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझी, चचेरी बहन ने ही की थी मासूम भाई की हत्या, वजह जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान

 

काम से निकालने के बाद युवती ने अगले दिन 14 मई को पार्षद को फोन पर धमकी दी कि अगर वह 10 लाख रुपए नहीं देंगे, तो वह उनके बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा देगी। इसके बाद आरोपी युवती ने डीडी नगर थाने में जाकर पार्षद के बेटे सुशांत अग्रवाल के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करा दी। युवती ने पैसे ऐंठने की ये पूरी प्लानिंग अपने दोस्त भीखम जैन के साथ मिलकर रची थी।

इसके बाद पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने भी रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से शिकायत किया। आरोपी युवती के खिलाफ FIR दर्ज कराया। पार्षद ने SSP को सबूत के तौर पर वे चैट्स दिखाए, जो युवती ने उनके बेटे को लिखे थे। आरोपी ने अश्लील बात करके उनके बेटे को अपने झांसे में लेने की कोशिश भी की थी, लेकिन असफल रही।

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीडी नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवती हेमिन साहू और उसके दोस्त भीखम जैन को मामले में गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी बालोद जिले के पलारी के रहने वाले हैं। इस मामले में पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि युवती की मंशा पैसे वसूलकर जूस दुकान खोलने की थी। जिसका जिक्र उसने किया था, लेकिन पैसे नहीं होने के चलते उसने ब्लैकमेलिंग का रास्ता अपनाया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love