Crime : व्यापारी पर जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
December 5, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Crime : राजधानी में जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जय हिन्द्र चौंक पर खड़े युवक पर दो आरोपियों ने चाकू से जानलेवा कर दिया। घटना सोमवार के शाम करीब 05.40 बजे की है। आरोपियों ने प्रार्थी बर्तन दूकान संचालक और उसके पर हमला कर दिया। मामलें में आरोपियों के पास से चाकू जब्त कर लिया गया है।
जानकारी मुताबिक, सोमवार को प्रार्थी और उसका छोटा भाई अपनी दुकान के पास खड़े थे। दोनों आरोपी सम्मी एवं सुफरान दोपहिया वाहन में सवार होकर जयहिन्द चौक से लोधीपारा पंडरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान प्रार्थी और उसके भाई को जय हिन्द चौक पर खड़े देख दोपहिया वाहन को रोककर आरोपियों ने उनके तरफ जाकर अश्लील गाली गलौच करते हुए प्रार्थी के छोटे भाई पर उसकी हत्या करने की नियत से अपने पास रखे चाकू से उसके शरीर पर लगातार वार कर गंभीर रूप से चोटिल कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 384/23 धारा 294, 307, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. शेख सुफरान उर्फ सोनू पिता शेख गुफरान उम्र 23 साल निवासी ताज नगर मस्जिद के पास थाना सिविल लाईन रायपुर।
02. मेहरान खान उर्फ शम्मी पिता नाजिम खान उम्र 18 साल निवासी तरूण नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।
RELATED POSTS
View all