Live Khabar 24x7

Crime : महिला शिक्षिका ने युवक के साथ की मारपीट, फिर सीने पर मारा चाकू, एसपी ऑफिस पहुंचकर बोली – उसको लग गया, मेरी नियत नही थी

January 15, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

खरगोन : Crime : महिला शिक्षिका अपना आपा तब खो बैठी जब कार हटाने के लिए बोल दिया गया। फिर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के प्रताप आनंद नाम के युवक को जिला अस्पताल के आईसीयू में उपचार किए भर्ती किया गया है।

वही पीड़ित घायल युवक की रिपोर्ट पर से खरगोन कोतवाली पुलिस ने मिडिल स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षिका भारती मालविया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घायल युवक प्रताप आनंद का कहना है कि हमारे यहां परिवार में गमी हो गई थी। इस दौरान घर के लोगो को नहाने के लिए स्कूल के पास महिला शिक्षिका की खड़ी कार को हटाने का बोला तो शिक्षिका ने चाकू मार दिया।

वही एसपी ऑफिस में युवक के खिलाफ शिकायत करने पहुंची महिला शिक्षिका भारती मालविया का कहना है कि युवक द्वारा महिला शिक्षिकाओ और प्रधान पाठक के सामने अश्लील गालियां देकर स्कूल के परिसर में खड़ी मेरी कार पर पत्थर फेंकने लगा।

इसी दौरान मेरे हाथ में फल खाने के लिए हाथ में चाकू रखा था। जो वह उसको लग गया। मेरी चाकू मारने की नियत नही थी। जबकि इस मामले को खरगोन कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई का कहना है कि मोतीपुरा स्कूल के सामने कार लगाने की बात पर से शिक्षिका द्वारा नुकुली वास्तु से हमला कर दिया था। महिला शिक्षिका के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

 

RELATED POSTS

View all

view all