Live Khabar 24x7

Crime : राजधानी में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक अंतर्राज्यीय तस्कर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

January 15, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। Crime : राजधानी पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रामनग चौकी क्षेत्रांतर्गत सामुदायिक भवन के पास अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पासमो बिक्री करते आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 240 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पासमो जब्त किया है।

पुलिस ने आरोपी से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पासमो के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। जिसपर उसने बताया कि रींवा (म.प्र.) के छोटी गोरभी महसांव स्थित मेडिकल दुकान के संचालक रामावतार गुप्ता नामक व्यक्ति से क्रय कर लाना बताया गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रींवा (म.प्र.) के मेडिकल दुकान के संचालक रामावतार गुप्ता पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

मध्यप्रदेश के रीवा के छोटी गोरभी महसांव पहुंचकर पुलिस ने आरोपी रामावतार गुप्ता को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा बिना किसी दस्तावेज के अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पासमो को आरोपी मोहम्मद सलमान शाह सहित अन्य लोगों को मांग के आधार पर बिक्री करना बताया गया।

इसी प्रकार आज 15.01.24 को थाना डी.डी.नगर क्षेत्र में आरोपी रोहित महानंद को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 250 टेबलेट जब्त किया। वहीं थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में आरोपी जसबीर सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 304 टेबलेट जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।

गिरफ्तार आरोपी – रामावतार गुप्ता पिता स्व. आयोध्या प्रसाद गुप्ता उम्र 55 साल निवासी छोटी गोरभी महसांव थाना गुढ़ जिला रींवा (म.प्र.)।

RELATED POSTS

View all

view all