Crime News : बंद कमरे में छात्राओं को बुलाता था प्रिंसिपल, करता था ऐसा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
June 4, 2023 | by livekhabar24x7.com
डूंगरपुर : Crime News : शिक्षा वह माध्यम है जिसे पाकर इंसान बड़े मुकाम हांसिल करने के साथ, दुनिया में बड़े बदलाव भी ला सकता है। लेकिन कुछ ऐसे शिक्षक जो भक्षक बन जाते है, वह शिक्षा को अपवित्र करने का काम करते है। हाल में ऐसा ही मामला आए है, जिसने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए है।
मामला राजस्थान के डूगंरपुर जिले का है। जहां सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मामले में कलेक्टर से शिकायत के बाद आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक मामला डूंगरपुर शहर के सदर थाना इलाके के सरकारी स्कूल से जुड़ा है। गांव के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने हाल ही में अपने परिजनों के साथ जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री के सामने उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी।
स्कूल की 6 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए स्कूल के प्रिंसिपल रमेशचंद्र कटारा पर गंभीर आरोप लगाए। छात्राओं का आरोप था कि प्रिंसिपल छुट्टी के दिनों में स्कूल में पौधों को पानी पिलाने सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए स्कूल बुलाता है। बाद में उनके साथ छेड़छाड़ करता है।
बंद कमरे में छेड़छाड़
छात्राओं का यह भी आरोप है कि प्रिंसिपल बंद कमरे में उनके प्राइवेट पार्ट्स के साथ भी छेड़छाड़ करता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने एसपी कुंदन कंवारिया को मामले की जांच के आदेश दिए थे। वहीं शिक्षा विभाग ने भी आरोपी प्रिंसिपल रमेश चंद्र कटारा को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू की थी।
पीड़ित छात्राओं की रिपोर्ट पर सदर थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच की। 2 दिनों तक पीड़ित छात्राओं के बयान लिए और मेडिकल कराया। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल रमेश चंद्र कटारा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
RELATED POSTS
View all