Crime News : बड़ी मम्मी के घर ले जाकर दिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
November 30, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Crime News : राजधानी रायपुर से दुष्कर्म का मामलें में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नाबालिग लड़की को आरोपी बहला-फुसलाकर बड़ी मम्मी के घर लेकर गया। जहां आरोपी ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धारा के तहत कार्यवाही की गई है। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, बीते शनिवार यानी 25 नवंबर को आरोपी बहला फुसला कर नाबालिग लकड़ी को अपने साथ लेकर चले गया। नाबालिग लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद कबीर नगर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 234/ 2023 धारा 363 भादवी पंजीबद्ध किया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कबीर नगर को अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी को पता तलाश करने निर्देशित किया गया।
पतासाजी में सामने आया कि उसी मोहल्ले का लकड़ा कुणाल जगत ने नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपने बड़ी मम्मी के घर काठाडीह ले जाकर नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर प्रकरण में धारा 366,376 भादवी 4, 6 पोक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी कुणाल जगत को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01) कुणाल जगत पिता वरुण जगत उम्र 18 वर्ष 3 माह साकिन वाल्मीकि नगर शिव मंदिर के पास ब्लॉक 5 थाना कबीर नगर रायपुर
RELATED POSTS
View all